Header Ads

test

केकड़ी क्षेत्र का बना IAS अफसर, गोयला निवासी महेंद्र मुंडेतिया का भव्य स्वागत

केकड़ी- केकड़ी क्षेत्र के ग्राम गोयला निवासी महेंद्र रेगर (मुंडेतिया) पुत्र ओमप्रकाश मुंडेतिया ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 930वीं रैंक प्राप्त की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयन होने के बाद उनके गांव गोयला आगमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।


महेंद्र रेगर के स्वागत के लिए राजस्थान प्रांतीय रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया, अजमेर जिला अध्यक्ष गुदड़मल जगरवाल, केकड़ी महिला जिला अध्यक्ष विद्या देवी हिनोनिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद कांसोटिया सहित प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी और ग्रामवासी उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने महेंद्र को माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।

पिता का भी किया सम्मान
इस अवसर पर महेंद्र रेगर के पिताजी एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोयला के व्यवस्थापक ओमप्रकाश रेगर (मुंडेतिया) का भी सभी ने माल्यार्पण कर सम्मान किया और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।


महेंद्र रेगर ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के आशीर्वाद और ग्रामवासियों के प्रेम एवं सहयोग को दिया।
इस दौरान रामकुंवर उंदरीवाल, भोमाराम डाबरिया, महेश कुमार रेगर, रोहित कांसोटिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments