Header Ads

test

एमएलडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया केकड़ी पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण

केकड़ी- श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी (एमएलडी) के छात्र-छात्राओं ने 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को स्थानीय पुलिस थाना, केकड़ी का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और आमजन से पुलिस के व्यवहार की जानकारी देना था। विद्यालय के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे एवं सचिव चंद्रप्रकाश दुबे के मार्गदर्शन में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने थाने के विभिन्न अनुभागों जैसे महिला डेस्क, हवालात एवं शिकायत पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। 


इस दौरान विद्यार्थियों ने महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर महिला अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में उनकी भूमिका को नजदीक से समझा।थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए थाने की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति तथा उनके निस्तारण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, बच्चों और महिलाओं से जुड़े मामलों पर पुलिस की संवेदनशीलता को लेकर कई प्रश्न किए, जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर दिया। संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को सुरक्षा व्यवस्था की ज़मीनी हकीकत से रूबरू कराते हैं। 


उन्होंने महिला सुरक्षा को अपनी संस्था की प्राथमिकता बताते हुए महिला हेल्प डेस्क और महिला पुलिसकर्मियों की सक्रियता की सराहना की, साथ ही कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता भी जताई।थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने एमएलडी विद्यालय के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस नागरिकों के सहयोग से ही बेहतर कानून व्यवस्था कायम कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।


No comments