अधिवक्ताओ का जिला बचाओ अभियान के तहत धरना प्रदर्शन जारी
केकडी जिला बचाओ अभियान के तहत अधिवक्ताओ का कोर्ट परिसर में पिछले तीन माह से धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भंवर सिंह राठौड ने कहा कि केकडी वास्तविकता में जिले का हकदार है लेकिन सरकार ने गलत फैसला लेकर केकडी को जिला विहीन किया है। उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी के साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टिकोण से केकडी जिले को यथावत रखा जाना आवश्यक था जिससे जनता की परेशानियां कम हो सके तथा यथाशीघ्र प्रशासन की पहुंच क्षेत्र तक हो सके लेकिन भजनलाल सरकार ने बिना किसी मापदण्ड के तय किए ही केकडी को जिला विहीन किया है जो दुर्भाग्य पूर्ण फैसला है।
उन्होंने कहा कि केकडी को फिर से जिले का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि केकडी जिले के हटने से जनता के समय और धन दोनो की बर्बादी हो रही है और जनता को लम्बी दूरी तय कर अजमेर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड रहे है जिससे जनता की कठिनाईयां बढी है। इस मौके पर धरना प्रदर्शन में बार महासचिव मुकेश शर्मा, शिवप्रताप सिंह, अशोक पालीवाल, रहीम गौरी, रोडूमल सोलंकी, आदिल कुरेशी, सचिन राव, राकेश गुर्जर सहित मुंशी मुकेश शर्मा, भंवर सिंह, कैलाश शर्मा, विनोद साटीवाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment