Header Ads

test

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का एडीएम ने किया औचक निरीक्षण, लू से बचाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

केकड़ी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लू एवं तापघात के मद्देनजर बनाए गए विशेष वार्ड की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम भंडारी ने टास्क फोर्स, रैपिड रिस्पॉन्स टीम, 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता, बेड की संख्या एवं ओआरएस पैकेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में गर्मी के मौसम को देखते हुए जनरेटर को कार्यशील रखने तथा आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने हीटवेव से बचाव और उपचार संबंधी उपायों व सावधानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने हीटवेव वार्ड, सामान्य वार्ड, महिला वार्ड सहित विभिन्न अनुभागों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भंडारी ने मरीजों और उनके परिजनों से भी संवाद कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था, लाइट, कूलर, पंखा, एसी की उपलब्धता व कार्यरत स्थिति, ठंडे पेयजल की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित चिकित्सकीय संसाधनों की स्थिति का अवलोकन किया।


No comments