Header Ads

test

रेसला की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन, संगठनात्मक मजबूती पर दिया गया जोर

केकड़ी- राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ  (रेसला)की एक बैठक का आयोजन स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य शंकर सिंह राठौड़ ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा आने वाले समय में उप प्रधानाचार्य के डाइंग कैडर घोषित करने तथा वरिष्ठ व्याख्याता का पद सृजन करने से व्याख्याता को नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे संगठन को एकजुट होकर पूर्व की भांति संघर्ष की आवश्यकता है, इस पर चर्चा की गई ।


मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि पूर्व की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार ब्लाक कार्यकारिणी का पुनर्गठन पूर्व जिला संयोजक रामेश्वर चौधरी व जिला सहसंयोजक सत्यनारायण वैष्णव के सानिध्य में किया गया, जिसमें  व्याख्याता विनोद कुमार जैन को ब्लॉक अध्यक्ष व बिरदी चंद सैनी को ब्लॉक महामंत्री सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया । संरक्षक पद पर प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, सभा अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डसानिया ,महिला मंत्री ऋतु पाराशर, उपाध्यक्ष- नीरज सारस्वत व राकेश मीणा, सचिव- अशोक पाटीदार, कोषाध्यक्ष हरि नारायण बीदा, मीडिया प्रभारी पारस जैन' ब्लॉक संगठन मंत्री देवेंद्र धंधोलिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री  अशोक कीर कादेड़ा, सत्यनारायण मीणा बघेरा,जितेंद्र सिंह शक्तावत जूनियाँ, मुकेश शर्मा बोगला, शंकर लाल रेगर केकड़ी का निर्विरोध मनोनयन किया गया ।


कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ गोपाल ,रमा दाधीच, रामदयाल रेगर, रामेश्वर लाल कीर,संजय सैनी चुने गए । शीघ्र ही नव पदोन्नत व्याख्याताओ का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन बिरदी चंद सैनी ने किया । 




No comments