कादेड़ा में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाकर खोला जनता का रास्ता
केकड़ी, 23 अप्रैल- राज्य सरकार की पहल पर चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत बुधवार को उप तहसील क्षेत्र कादेड़ा में प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कादेड़ा स्थित खसरा संख्या 2197 रकबा 0.52 हेक्टेयर गारंटी मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आमजन के लिए रास्ता पुनः सुगम किया।
यह कार्रवाई ग्राम पंचायत कादेड़ा द्वारा उपलब्ध करवाए गए संसाधनों की मदद से संपन्न हुई। मौके पर गिरदावर धनराज राठी, पटवारी सौरभ सैनी सहित राजस्व विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। टीम द्वारा संयुक्त प्रयासों से रास्ते को मुक्त करवाते हुए ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।
Post a Comment