Header Ads

test

सरवाड़ में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, ढाई दर्जन गिरफ्तारी से दरगाह क्षेत्र में मची खलबली

केकड़ी : जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश चंद्र चौधरी ने सरवाड़ क्षेत्र से ढाई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। एकाएक पुलिस कार्रवाई से दरगाह क्षेत्र में खलबली मच गई। 


सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश चंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस एसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धर पकड़ की है और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी ताकि अपराधियों में कानून का भय रहे । केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुम लता मीणा केकड़ी सदर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल सराना थाना प्रभारी द्वारा भी एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया । पुलिस उपाधीक्षक हर्षितशर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्र में लगातार कारवाई की जा रही है। 


No comments