Header Ads

test

तेलियान समाज ने सफल आयोजन पर भामाशाहों का किया अभिनंदन

 केकड़ी- तेलियान समाज बड़ा धड़ा द्वारा राम नवमी पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर नगर के राजपुरा रोड़ स्थित भूरा धाम पर एक अभिनन्दन समारोह आयोजित कर समस्त सामूहिक विवाह सम्मेलन के भामाशाहों सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। 


 जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल ने बताया कि रामनवमी पर्व पर आयोजित तेलियान समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने वाले दानदाताओं एवं सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए साफा बंधाकर एवं राम दरबार की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष नौरतमल मंगलुण्डिया ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन से फिजूल खर्च कम होता है एवं ऐसे आयोजन समाज की एकता का परिचय देते है। संरक्षक छीतरमल जेतवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिये। इस अवसर पर सरंक्षक छीतर मल जेतवाल, अध्यक्ष नौरत मल मंगलुडिया, मंत्री गोपाल लाल जेतवाल, कोषाध्यक्ष चांदमल राबडिया,  किशनलाल मंगलुंडिया, प्रह्लाद जेतवाल, बजरंग लाल गैरोटिया, बाबूलाल पंडियार सहित नवयुवक मंडल के भैरुलाल साहू, सीताराम सिनोतिया, महावीर साहू, कन्हैया लाल जेतवाल, पार्षद सुरेश साहू, सत्यनारायण जेतवाल, राजेंद्र साहू, गिरधारी गुलानिया, मुकेश जेतवाल हनुमान बाथरा, आसाराम जेतवाल, पिंटू आसरवा, भगवान मेहरानियां, शैतान आसरवा  सहित समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

No comments