Header Ads

test

महाराणा सांगा जयंती पर राजपूत छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित, राणा सांगा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

केकड़ी- मेवाड़ी शौर्य, स्वाभिमान और वीरता के प्रतीक महाराणा सांगा की जयंती के अवसर पर अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में राजपूत समाज द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर राणा सांगा के बलिदान और वीरता को स्मरण किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ रहे। उन्होंने महाराणा सांगा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संघर्ष, नेतृत्व और मातृभूमि के प्रति समर्पण आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे राणा सांगा के आदर्शों को आत्मसात करें और सामाजिक एकता व गौरव को बनाए रखें।

इस अवसर पर रात्रि को राणा सांगा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह कोहड़ा, गजराज सिंह आमल्दा, निरंजन सिंह सापुन्दा, नरेंद्र सिंह कनई, पुष्पेंद्र सिंह, मनोहर सिंह सापुन्दा, घीसू सिंह भाटी रामपाली, राजेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, भानु प्रताप सिंह दोराई, जयप्रकाश सिंह एवं विशाल कुमार सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।

No comments