Header Ads

test

वैष्णव छात्रावास में आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ

केकड़ी- वैष्णव बैरागी छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी में नवनिर्मित आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ने बताया कि यह लाइब्रेरी समाज के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक शांत और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगी। छात्रावास के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव ने जानकारी दी कि इस लाइब्रेरी में व्यक्तिगत चेयर कक्ष, वाई-फाई इंटरनेट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह लाइब्रेरी केकड़ी के अजमेर रोड स्थित कृष्णा नगर में वैष्णव बैरागी छात्रावास परिसर में बनाई गई है। 


समिति के सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव बोगला ने बताया कि यह लाइब्रेरी समाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और सरकारी सेवाओं में स्थान प्राप्त कर सकेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव बड़ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश वैष्णव (जूनिया), महावीर वैष्णव (फारकिया), गोपाल वैष्णव (गुड़गांव), परमेश्वर वैष्णव (अरनिया), राजेश वैष्णव, शंकरलाल वैष्णव (मालेड़ा), अभिनव वैष्णव (गुड़गांव), कमल किशोर (चौसला), दिनेश वैष्णव (खिड़की गेट), महावीर वैष्णव (केकड़ी), सावन वैष्णव, संजय (केकड़ी), धनराज वैष्णव (सुपा), बालमुकुंद (सांपला) सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments