Header Ads

test

बार एसोसिएशन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

केकड़ी,23 अप्रेल बार एसोसिएशन केकड़ी ने बुधवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन के अनुसार काश्मीर भारत का प्रमुख पर्यटन क्षेत्र है,जिसमें पहलगाम प्रमुख रूप से हैं। इस स्थल पर सम्पूर्ण भारतवर्ष से ही नहीं वरन् विदेशों से भी पर्यटक प्रकृति के सुरम्य वातावरण तथा वादियों में घूमने के लिए आते हैं,यहां आने वाले पर्यटकों का जाति,धर्म आदि से किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं होता, इनका प्रमुख उद्देश्य चैन व सुकून प्राप्त करना होता है।


हाल ही में आतंकवादियों ने प्रकृति के हरी भरी वादियों में सुकून प्राप्त करने आये पर्यटकों से धर्म पूछकर 27 मासूम,निहत्थे,निर्दोष पर्यटकों पर मौत का कहर बरपाया तथा उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उक्त भीषण त्रासदी से सम्पूर्ण भारतवर्ष स्तब्ध है तथा शोकग्रस्त है। आतंकवादियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य कायराना,शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है तथा जिला बार एसोसिएशन, केकड़ी इस कृत्य की घोर शब्दों में निंदा करती है तथा साथ ही केन्द्र सरकार से मांग करती है कि सरकार इन आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कदम उठाये तथा उनका खात्मा करें,जिससे देश में अमन एवं शांति का वातावरण बना रहे । 


श्रद्धांजलि सभा व ज्ञापन देने में बार अध्यक्ष मनोज आहूजा,सचिव मुकेश शर्मा,रामदेव सेन,सज्जन कुमार चौधरी,निर्मल चौधरी,नवल किशोर पारीक,लोकेश शर्मा,अर्जुन सिंह शक्तावत, अशोक पालीवाल, मुकेश गुर्जर,दिनेश टाक,लेंसी झंवर,हेमेंद्र सिंह राठौड़,रामेश्वर कुमावत,दिनेश चौधरी,आदित्य सिंह राठौड़,आदिल कुरैशी,मोहन सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।


No comments