रविवार को केकड़ी क्षेत्र के कई गांवों में बिजली रहेगी बंद
केकड़ी- रविवार को बघेरा स्थित 33/11 केवी ग्रिड पर आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) केकड़ी सुरेश कुमार खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में बघेरा ग्रिड से संचालित सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में बघेरा, थली मोड़, नया गांव कुमावतों का, कन्नौज, हरीरामपुरा, देवलिया, चौसला कॉलोनी, सूरी माता, गमगनीवास सहित आसपास के माइंस क्षेत्र शामिल हैं।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने वाले प्रमुख फीडरों में जगदम्बा फीडर, गणेश फीडर एवं कनकावती फीडर भी सम्मिलित हैं। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए विभाग ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और जरूरी कार्यों के लिए पहले से तैयारी करने का सुझाव दिया है।
Post a Comment