Header Ads

test

बालापुरा में रेगरान समाज द्वारा सत्संग समारोह आयोजित

केकड़ी- ग्राम बालापुरा में रेगरान समाज की ओर से बीती रात बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संत छोगाराम किशनगढ़ की अध्यक्षता में सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मंगलाचरण से की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेगर महासभा अजमेर जिला अध्यक्ष  गुदड़मल जगरवाल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुदड़मल जगरवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजन खुशहाल जीवन का अभिन्न साधन है सत्संग सुनने से मानव जीवन में बदलाव आता है जिससे व्यक्ति सत्कर्म में ध्यान लगाकर प्रभु कृपा प्राप्त कर लेता है।


संत शंकर लाल दिलवाड़ी ने कहा कि सत्संग व्यक्ति को भक्ति मार्ग की ओर ले जाता है भक्ति में शक्ति होती है और कहा कि सत्संग व्यक्ति को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति दिलाने वाला होता है जिससे मोक्ष की प्राप्ति भी संभव है। टोंक राजमहल से आये भजन गायक प्रधान भारती ने घोड़ा वाला बाब जी रे थारा घोड़ा न पाछो मोड़ बुलावे जातरी रे बुलावे बाबा जातरी रे....., "सत्संग गंगा रे सत्संग में नहाते ही मन हो जाय चंगा रे.......।,भक्ति कर ले रे अवसर फिर नहीं आवेला..... आदि सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी।


सोबड़ी से आई नन्ही बालिका शिवानी वर्मा ने "लीलो-लीलो घोड़लियो मनड़ो मोय लीनो रे.......सहित अन्य शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। किशनगढ़ से आये संत बन्ना लाल दौलिया ने कहा कि जीवन में विनयशीता जरूरी है क्योंकि नम्रता से व्यक्ति बहुत कुछ हासिल कर लेता है वही अहंकार व्यक्ति के विनाश का कारण बन जाता है। सत्संग समिति के भंवरलाल, ओमप्रकाश, जसवंत, छीतर नींदरिया ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि गुदड़मल जगरवाल,रेगर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया व प्रभु लाल बादल का समिति पदाधिकारियों ने स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही संत पाँचूराम ढाणी पुरोहितान,संत भादूराम कांसोटिया मुड़ोलाव,हजारी राम बावड़ी,रामपाल महाराज अजमेर व लादूराम महाराज ने सत्संग महिमा गुरु महिमा व ईश्वर महिमा पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन प्रभु लाल बादल ने किया। ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments