Header Ads

test

केकड़ी में वार्डों की नई तस्वीर तैयार

 केकड़ी- नगर परिषद केकड़ी द्वारा नगर के वार्डों के परिसीमन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार गठित कमेटी द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को पूर्व में सार्वजनिक अवलोकन के लिए जारी किया गया था। इस प्रस्ताव के विरुद्ध आमजन से 28 मार्च से 17 अप्रैल 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।


निर्धारित समयावधि में प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर अंतिम परिसीमन प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे अब स्थानीय निकाय निदेशालय, जयपुर को प्रेषित किया जाएगा। प्रस्ताव की प्रतियां नगर परिषद, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व जिला कलेक्टर कार्यालय में अवलोकन के लिए पूर्व में चस्पा की गई थीं।नगर परिषद के अनुसार केकड़ी के वार्ड संख्या 1 से 40 तक नए परिसीमन के तहत सीमांकित किए गए हैं।






No comments