Header Ads

test

केकड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत का भव्य स्वागत

केकड़ी। नगर परिषद रंगमंच पर आयोजित जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम में भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने सहभागिता की। उनके साथ कार्यक्रम में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, भाजपा जिला पदाधिकारी सुभाष वर्मा, उपजिला प्रमुख केकड़ी सहित कई गणमान्य पदाधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की शुरुआत बिजासन माता मंदिर के बाहर जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत के पारंपरिक स्वागत से हुई, जहां उन्हें तिलक, माला और साफा-दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने उन्हें नगर परिषद रंगमंच तक पहुंचाया। मंच पर उनका अभिनंदन 11 किलो की फूलों की माला, साफा और तलवार भेंट कर किया गया, जहां विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी उनके साथ मिलकर स्वागत किया।


कार्यक्रम से पूर्व नगर परिषद सभागार में केकड़ी शहर मंडल की ओर से सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। मण्डल अध्यक्ष रितेश कुमार जैन के नेतृत्व में यह स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, बावन माता मंडल सावर अध्यक्ष राजवीर हावा, कादेड़ा मंडल अध्यक्ष गजराज कीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास साहू व अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विशेष रूप से रामदेव माली, बलराज मेहरचंदानी, सुरेश सेन, धनराज चौधरी, गोविंद जैन, अर्जुन सिंह शक्तावत, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी, महेंद्र रेगर, कन्हैयालाल साहू, धनराज नायक, महेश नायक, रामबाबू संगरिया, रोहित जागीड़, पुष्पेंद्र शर्मा, सुरेश बेरवा, मोहित शर्मा, गोपीलाल प्रजापत, मधुसूदन वैष्णव, रामपाल चौहान, कृष्ण गोपाल टेलर, प्रीतम जैन, भेरूलाल साहू, महावीर साहू, केदार शर्मा, कैलाश चौधरी, धनराज कच्छावा, पूनम कंवर, मंजू गर्ग, उषा जैन, अनीता राठी, राजेंद्र विनायका, चंद्रप्रकाश चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, संजय बेनीवाल, सुरेश साहू, सुरेश चौधरी, सुरेश बोयत, महेश बॉयत, चंद्रप्रकाश बॉयत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments