Header Ads

test

एकलव्य एकेडमी सरसडी का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

केकड़ी- एकलव्य एकेडमी सरसडी का द्वितीय वार्षिकोत्सव कनक वाटिका ब्यावर रोड में मनाया गया। विद्यालय निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम जाट, जगदीश प्रसाद बडोला , प्रभु लाल जागृत ने की, गणेश वंदना अनुष्का खाण्डल ,अवनी खाण्डल द्वारा की गई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल व सामूहिक नृत्य  घोड़े जैसी चाल, पापा मेरी जान ,हीर आसमानी ,केसरिया बालम स्वेग से करेंगे स्वागत ,जिस देश में गंगा रहता है पर किया।


विद्यालय में खेलकूद कार्यक्रम चेयररेस ,बॉल गेम, कबड्डी ,रिंग फेंकना ,पिरामिड में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया विद्यालय परीक्षा परिणाम की घोषणा आशा वर्मा द्वारा की गई नर्सरी से कक्षा 8 तक प्रथम, द्वितीय  स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा ,आयुषी नामा, नीलम शर्मा ,चंदा महावर, ज्योति शर्मा, किशन लाल गुर्जर,छीतर माली आदि ने भी सहयोग प्रदान किया


No comments