Header Ads

test

तिलक और मंत्रोच्चार के साथ हुआ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

आज केकड़ी स्थित एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत बड़े उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ जीवन में संस्कार, नैतिकता और आध्यात्मिकता को अपनाने की प्रेरणा दी। 


प्रिंसिपल संगीता कुमावत ने सभी शिक्षकों को टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। नए सत्र की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा और हवन से की गई। पंडित ब्रह्मानंद शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हवन संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और नवप्रवेशित बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। हवन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।



No comments