Header Ads

test

आतंकी हमले पर जताया शोक, केकड़ी नगर परिषद में मौन रखकर श्रद्धांजलि

केकड़ी, 24 अप्रैल- नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आज सांय 5 बजे दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। साथ ही इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।


इस अवसर पर सभापति कमलेश कुमार साहू, आयुक्त मनोज कुमार मीणा, पार्षद मनोज कुमावत, सहायक लेखाधिकारी भागचंद बैरवा, सहायक अभियंता घासी लाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कर्मचारी यूनियन अजमेर के जिलाध्यक्ष विमल कुमार दाधीच, यूनियन के जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ सहायक संजय शर्मा, वरिष्ठ प्रारूपकार शशिकांत दाधीच, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, शिवपाल मीणा, रतनलाल साहू सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव निरंजन तोषनीवाल, हिम्मत सिंह, अभिषेक मेवाड़ा सहित समाजसेवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


No comments