पुलिस अभिरक्षा से अपराधी भगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, केकड़ी सदर थाना की बड़ी कार्रवाई
केकड़ी। पुलिस थाना केकड़ी सदर ने विशेष अभियान के तहत पुलिस अभिरक्षा से वांछित अपराधी को जबरन भगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 29 मार्च 2025 को हुई थी, जब केकड़ी सदर थाना पुलिस ने सावर के चेयरमैन विश्वजीत सिंह के फार्म हाउस पर छिपे वांछित अपराधी भंवर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह को पकड़ा। इसी दौरान आरोपीगण ने पुलिस टीम पर हमला कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भंवर सिंह को बलपूर्वक छुड़ाकर ले गए। इस मामले में थाना सावर में मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी नाहर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। लगातार प्रयासों के बाद मुखबिरों की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपी रविंद्र कुमार (24) निवासी कोड़ा, खिड़की गेट, सावर और राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (25) निवासी जहाजपुर गेट, नया कुआं, सावर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन, एएसपी केकड़ी सोराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई। इस कार्रवाई में नाहर सिंह थानाधिकारी, रामसिंह सउनि, रमेश चंद, जीतराम, केदार, कालूराम, राकेश, पंकज कुमार, दातार सिंह व हरिराम की अहम भूमिका रही। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
Post a Comment