Header Ads

test

गर्मी की तपिश में बेजुबानों के लिए एक सुकून भरी छांव: भारत विकास परिषद केकड़ी ने गौशाला में लगाए परिण्डे, सेवा प्रकल्प की शुरुआत

केकड़ी- जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे ही इंसान तो किसी तरह राहत के साधन जुटा लेता है, लेकिन बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता। तपती दोपहर, जलते आसमान और सूखे पेड़ों के बीच उन्हें एक बूंद पानी भी नसीब नहीं होती। ऐसे कठिन समय में भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।


सेवा प्रकल्प के अंतर्गत परिषद ने आज जयपुर रोड स्थित गौशाला में 11 परिण्डे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। प्रकल्प प्रभारी श्याम सुंदर मूंदड़ा ने बताया कि परिषद का उद्देश्य है कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए हर गली, हर मोहल्ले में पानी की व्यवस्था हो। आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर भी परिण्डे लगाए जाएंगे। परिषद के सदस्य विनोद विजय ने जानकारी दी कि जो भी व्यक्ति अपने घर पर या आसपास परिण्डा लगवाना चाहता है, वह परिषद से निःशुल्क परिण्डा प्राप्त कर सकता है।


इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, प्रांतीय पदाधिकारी सर्वेश विजय, कैलाश जैन, पूर्व अध्यक्ष महेश मंत्री, भगवान माहेश्वरी ,पुरषोत्तम काबरा, गोपाल सोनी, विष्णु तेली, शिव कुमार बियाणी,गोपाल लाल वर्मा,श्री मती मधु काबरा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर परिण्डे लगाए और यह संदेश दिया कि गर्मी में जल जीवन का आधार है चाहे वह इंसान हो या कोई पक्षी।



No comments