लू का कहर: भीषण गर्मी में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी तैयार, विशेष वार्ड स्थापित
केकड़ी, 24 अप्रैल। इन दिनों क्षेत्र में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिससे लू और गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। राजकीय जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार जांगिड़ ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हीट स्ट्रोक जैसी स्थितियां जानलेवा हो सकती हैं, अतः समय रहते बचाव आवश्यक है।
डॉ. जांगिड़ ने बताया कि लू से बचने के लिए दिन के सबसे गर्म समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। अधिक से अधिक पानी, नींबू पानी, नारियल पानी, छाछ आदि पीते रहें। हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनें और सिर को टोपी या गमछे से ढकें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को तेज बुखार, चक्कर, उल्टी, बेहोशी या सांस लेने में परेशानी जैसी लक्षण दिखाई दें तो बिना देरी के तुरंत अस्पताल ले जाएं। जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एक अलग वार्ड तैयार किया गया है जिसमें ICU जैसी सभी सुविधाएं हैं और इसकी मॉनिटरिंग स्वयं डॉ. जांगिड़ कर रहे हैं। अस्पताल में पर्याप्त बेड, दवाइयां और स्टाफ मौजूद है। डॉ. नवीन जांगिड़ PMO ने आमजन से अपील की है कि वे न केवल स्वयं सावधानी बरतें, बल्कि अपने परिवार, पड़ोसियों और समाज में भी जागरूकता फैलाएं ताकि इस भीषण गर्मी में सभी सुरक्षित रह सकें।
Post a Comment