छोटे कस्बे के सोनू मिश्रा ने निभाया सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना, 'सिकंदर' में नजर आए पुलिसकर्मी की भूमिका में
मुंबई। छोटे से गांव से बड़े सपनों के साथ मायानगरी पहुंचे सोनू मिश्रा के लिए फिल्म ‘सिकंदर’ एक गर्व का पल लेकर आई है। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है। सोनू मिश्रा ने फिल्म में एक ऐसे पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है जो हमेशा सलमान पर नजर रखता है और एक तरह से सलमान और उनके कठोर रवैये के बीच सेतु का काम करता है।
‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोनू मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्मों में हीरो के तौर पर की थी। टेलीविजन में काम करने के बाद अब वे फिल्मों में सक्रिय हैं।
‘सिकंदर’ से पहले वे फिल्म 'रिजवान' में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं और दुनिया की सबसे बड़ी हनुमान चालीसा वीडियो में भी लीड रोल में नजर आए हैं।
सोनू मिश्रा की यह सफलता छोटे शहरों के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।
Post a Comment