उपखण्ड अधिकारी पहुंचे भाग्योदय नगर, ली हीट वेव की तैयारियों की समीक्षा, पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान
केकड़ी, 23 अप्रैल- गर्म हवाओं और भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता द्वारा अजमेर रोड स्थित भाग्योदय नगर में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पानी की उपलब्धता, फ्लोरीन की मात्रा एवं उसकी शुद्धता की जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। अधिकारियों ने वार्डवासियों से संवाद कर हीट वेव से बचाव के उपायों और लू से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के इस दौर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु बनी रहे, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Post a Comment