देवलिया कला-चापानेरी मार्ग पर सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल
भिनाय थाना क्षेत्र के देवलिया में चापानेरी रोड़ पर मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे रोंग साइड में चल रही एक तेज रफ्तार बाइक डंपर से टक्करा गई।हादसे में गुलाबपुरा निवासी एक पुरुष की मौत हो गई वहीं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको 108 एम्बुलेंस से बिजयनगर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चारी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार गुलाबपुरा निवासी धनेश्वर उम्र करीब 40 वर्ष व सत्यनारायण उम्र करीब 33 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर गांव की और जा रहे थें।बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण व बाइक रोंग साइड में होने के कारण बाइक सामने आ रहे डंपर से टक्करा गई।
राहगीरों की सूचना पर तुरंत 108 एम्बुलेंस पायलट प्यारे लाल मौके पर पहुंचे और दोनों गंभीर घायल को 108एम्बुलेंस से देवलिया कला अस्पताल पहुंचाया।जहा धनेश्वर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर घायल सत्यनारायण को बिजयनगर उपजिला अस्पताल में रेफर किया। मृतक धनेश्वर के शव को अस्पताल में रखवाकर मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई है।
Post a Comment