Header Ads

test

केकड़ी में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी आयोजित, विधायक गौतम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 केकड़ी, 21 अप्रैलभारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 15 से 25 अप्रैल तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को नगर परिषद सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ व जिला मंत्री सुभाष वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।


संगोष्ठी में बाबा साहब अंबेडकर के जीवन, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा समाज में सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के साथ अन्याय किया, न तो उन्हें समय पर टिकट दिया और न ही उन्हें सम्मानजनक स्थान।” उन्होंने बताया कि “पंडित नेहरू ने भी चुनावों में अंबेडकर जी के खिलाफ प्रचार किया, जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया और उनके जीवन से जुड़े पांच स्थानों को 'पंच तीर्थ' के रूप में विकसित किया।


प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ ने कहा कि अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान की नींव रखी, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनके विचारों को दरकिनार किया और उनके अनुयायियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संसद में अंबेडकर जी को बोलने नहीं दिया और बार-बार उनका अपमान किया।जिला मंत्री सुभाष वर्मा ने अंबेडकर जी के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने दलित व पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा, अधिकार और सम्मान के लिए कई अहम कानून बनाए। आज भी केंद्र सरकार उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने की, जबकि संचालन मंडल उपाध्यक्ष व एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया। संगोष्ठी में कर्नल दुर्गालाल रेगर, मंजू गर्ग, धनराज नायक सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपाल धोबी, भैरूलाल साहू, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, केदार शर्मा, बलराज महेरचंदानी, कन्हैयालाल जेतवाल, रामदेव माली, ज्ञानेश्वर व्यास, सुरेश बॉयत, संजय बेनीवाल, पूनम कंवर, चित्रा व्यास, विनोदिनी ठोलिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक महेंद्र रेगर ने सभी का आभार जताया।


No comments