Header Ads

test

केकड़ी से जयपुर के लिए नॉनस्टॉप डीलक्स बस सेवा का शुभारंभ, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दिखाई हरी झंडी

केकड़ी नगरवासियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में अब जयपुर जाने के लिए नॉनस्टॉप डीलक्स 2x2 बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इस नई बस सेवा का शुभारंभ रविवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर आयोजित समारोह में हुआ जहां क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उन्होंने बस चालक व परिचालक का तिलक कर माला पहनाकर सम्मान किया और यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए बस को जयपुर के लिए रवाना किया। यह बस सेवा प्रतिदिन केकड़ी से जयपुर दो फेरे करेगी।


 पहली बस सुबह 7 बजे केकड़ी से जयपुर के लिए रवाना होगी और 11 बजे जयपुर से वापस केकड़ी आएगी। दूसरी बस दोपहर 2 बजे केकड़ी से जयपुर जाएगी और शाम 7 बजे जयपुर से केकड़ी लौटेगी। प्रति सवारी ₹275/- का किराया निर्धारित किया गया है। यह बस नॉनस्टॉप रहेगी जिससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रितेश जैन, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि यह सेवा केकड़ीवासियों के लिए एक नई सुविधा है, जो समय और सुविधा दोनों के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित होगी।



No comments