राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला, पांच पर मुकदमा दर्ज
सरवाड़ - ग्राम गणेशपुरा पंचायत खीरिया में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन से अवैध जल कनेक्शन जोड़ने के मामले में विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए पांच ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता द्वारा थाना सरवाड़ में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव में बिछाई गई 100 एमएम की राइजिंग पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर कुछ लोगों ने अवैध रूप से जल कनेक्शन जोड़ लिए हैं।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी विभाग द्वारा ऐसे अवैध कनेक्शन हटाए गए थे तथा ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके ग्रामीणों ने दोबारा पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाते हुए जल कनेक्शन स्थापित कर लिए जिससे सरकारी सम्पत्ति को हानि पहुंची है।
सरवाड़ थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस मामले में जिन ग्रामीणों को नामजद किया गया है उनमें नंदकिशोर पुत्र बाबूलाल जांगिड, भागचंद पुत्र धीरा गुर्जर, गोकुल पुत्र भूरा बागरिया, शिवजीराम पुत्र श्रवण जात और सांवरलाल पुत्र मेवा बैरवा शामिल हैं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा बीएनएस तथा पी.डी.पी.पी. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल कजोड़मल को सौंपी गई है।
Post a Comment