Header Ads

test

गौरक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, गोवंश तस्करी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

केकड़ी- ग्वाल शक्ति सेना सहित तमाम गौरक्षक संगठनों ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बलदेव पशु मेला, मेड़ता से 52 ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे 400 गोवंश को बांसवाड़ा में गौरक्षकों द्वारा रोके जाने की घटना का उल्लेख किया गया है।


ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की गई है।गौरक्षकों ने आरोप लगाया है कि गोवंश तस्करी की इस पूरी योजना में विभागीय अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत रही है। बिना विधिवत जांच और नियमों का पालन किए 52 ट्रकों को पुलिस सुरक्षा में कत्लखाने की ओर रवाना किया गया, जिससे 3 गोवंश की मौत भी हो गई।

इस पूरे घटनाक्रम की  राजस्थान गोसेवा समिति, जयपुर ने भी तीखी निंदा की है। समिति के अध्यक्ष गोविन्दराम महाराज शास्त्री ने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था और गौसंरक्षण के दावों की पोल खोलती है। उन्होंने कहा –एक तरफ सरकार गोवंश के संरक्षण के नाम पर सहायता राशि देती है, वहीं दूसरी ओर तस्करी को बढ़ावा देने वाले अधिकारी बगैर जांच के ट्रकों को रवाना कर रहे हैं। यदि समय रहते इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका गया तो राज्य में जन आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ज्ञापन के दौरान प्रदीप सिंह, दिनेश, हेमराज सैनी, कैलाश माली, रामअवतार चौधरी, सोनू माली, अनुराग शर्मा, अजय शर्मा, पवन पांचाल, ऋषि चौधरी, विनोद नामा, रामप्रसाद‌,सिंटू साहू, आर्यन सोनी, हैप्पी माली, सुमित सेन आदी उपस्थित रहे। 


No comments