सलारी पाइपलाइन में बार-बार हो रहे थे अवैध कनेक्शन, पांच माइंस संचालकों पर केस दर्ज
केकड़ी शहर थाना क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की रिपोर्ट पर अवैध जल कनेक्शनधारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग के सहायक अभियंता मदनमोहन पुत्र दशरथलाल शर्मा ने 15 अप्रैल को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
![]() |
File pic |
रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अजमेर व अधिशाषी अभियंता, खंड केकड़ी के निर्देशन में सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की उपस्थिति में 14 व 15 अप्रैल को पुलिस जाप्ते के साथ बघेरा पम्प हाउस से सलारी जाने वाली 100 मिमी डीआई मैन राइजिंग पाइपलाइन पर कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां पाए गए अवैध कनेक्शनों को काटा गया। विभाग के अनुसार, यह अवैध कनेक्शन पूर्व में भी कई बार हटाए जा चुके हैं, लेकिन संबंधित संस्थाओं द्वारा बार-बार दोबारा अवैध रूप से जल कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
जिन संस्थाओं पर अवैध जल कनेक्शन लेने का आरोप है, उनमें बालाजी माइंस, स्वास्तिक माइंस, सालासर बालाजी माइंस, कोहिनूर माइंस और राना माइंस शामिल हैं। थानाधिकारी कुसुमलता ने बताया कि भारतीय सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Post a Comment