Header Ads

test

केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल

केकड़ी, 13 अप्रैल - केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।


विधायक गौतम ने अस्पताल स्टाफ से भी मुलाकात की और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था और चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में व्याप्त किसी भी प्रकार की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




No comments