केकड़ी में हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा नगर में भ्रमण पर, आकर्षक झांकियों, ढोल-ताशों और भक्ति संगीत से गूंजे मुख्य मार्ग, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
केकड़ी- केकड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पूरे धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। जहां नगर सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष झांकियां सजाकर महाआरती, सुंदरकांड पाठ और भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। केकड़ी के केकड़ाधीश बालाजी, बिलवाटिया बालाजी, सण्डेला बालाजी, जूनिया स्थित बीड़ के बालाजी और प्रांहेड़ा बालाजी मंदिरों सहित आदि में भगवान हनुमान की विशेष झांकियां सजाई गईं चोला अर्पण किया गया और महाआरती के साथ भोग लगाया गया।
केड़ाधीश बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें पुजारी जगदीश वैष्णव ने बताया कि फूल झांकी सजाई गई और भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। बिजासन माता मंदिर में भी सुंदरकांड पाठ व महाआरती की गई हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में दोपहर को चारभुजा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। नगर के मुख्य मार्गों से अभी भ्रमण पर है। शोभायात्रा में बजरंग व्यायामशाला, हनुमान अखाड़ा और पवनसुत हनुमान अखाड़ा द्वारा ढोल-ताशे, अखाड़ा प्रदर्शन व मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत द्वार लगाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
बजरंग दल के विष्णु साहू ने बताया कि शोभायात्रा का समापन केकड़ी के हृदय स्थल घंटाघर पर भव्य महाआरती के साथ होगा। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचाव को लेकर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरोज मल मीणा, कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में केकड़ी थानाधिकारी कुसुम लता, सदर थाना अधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित विभिन्न थानों का जाब्ता नगर में जगह-जगह तैनात रहा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। वहीं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भाटोलाव स्थित बालाजी महाराज व बिलवाटिया बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Post a Comment