Header Ads

test

जिला कलेक्टर की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, विधायक गौतम ने अधिकारियों से लिया फीडबैक

केकड़ी, 25 अप्रैल- पंचायत समिति सभागार केकड़ी में आज जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में विकास अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम भी विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक गौतम ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना बेहद जरूरी है। अधिकारी अपनी कार्यशैली में तेजी लाएं और जमीनी स्तर पर परिणाम नजर आने चाहिए। विधायक गौतम ने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए विभागीय जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाना अनिवार्य है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। 


तेज गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पंखे, कूलर, एसी और वाटर कूलर पूरी तरह चालू हालत में रहें तथा लू और तापघात के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं भरपूर मात्रा में उपलब्ध हों। आमजन को चिकित्सा सेवाओं का समय पर लाभ मिले इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा।इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, बर्तन बैंक स्थापना, स्वच्छता मिशन, संपत्ति कार्ड वितरण जैसी कई योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ किया जाए।


विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अंत में दोहराया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका प्रत्यक्ष लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या सुस्ती किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता के विश्वास को टूटने से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।


No comments