Header Ads

test

सावर: मार्बल खदान में हादसा, श्रमिक की मौत के बाद खनन कार्य पर तत्काल रोक

सावर कस्बे के पास स्थित मेसर्स पिंकी मार्बल्स प्राइवेट लिमिटेड के खनन पट्टे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 18 वर्षीय श्रमिक रत्तीराम पुत्र हेमराज भील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद खनिज विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार जांच प्रारंभ की और खनन पट्टे पर सभी खनन गतिविधियों को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया।


सहायक खनि अभियंता सावर के अनुसार हादसे के चलते रवन्ना (खनिज परिवहन) भी तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। विभागीय स्तर पर समुचित जांच एवं सुरक्षा आकलन के बाद ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा खदान में सुरक्षा उपकरणों की कमी और माइनिंग नियमों की अनदेखी के कारण हुआ। आरोप यह भी है कि मृतक श्रमिक का शव खदान संचालकों द्वारा हादसे को दबाने के उद्देश्य से चुपचाप देवली चिकित्सालय पहुंचाया गया।।


No comments