मोटरसाइकिल-डंपर की आमने-सामने भिडंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत
केकड़ी- केकड़ी-जयपुर हाईवे पर शनिवार एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना जूनिया गांव के समीप उस समय हुई जब तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में जूनिया निवासी परमेश्वर पुत्र रोडू गुर्जर जो मोटरसाइकिल से अपने खेत की ओर जा रहे थे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में रोड़ पर जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया जिससे सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थिति को देखते हुए केकड़ी सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई शंकरलाल खींची ने ग्रामीणों को समझाइश कर शांत किया और जाम को खुलवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए केकड़ी जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है जबकि डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
Post a Comment