Header Ads

test

श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षण महाविद्यालय में दुर्गा अष्टमी एवं रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, 701 कन्याओं का पूजन कराई परसादी

केकड़ी- श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को दुर्गा अष्टमी एवं रामनवमी पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे एवं मधु दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर दुबे परिवार की ओर से 701 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन परोसा गया। 


कार्यक्रम के दौरान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने नवरात्रि एवं माता दुर्गा की पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बेटियों को शक्ति का स्वरूप बताया। बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अध्यापिका खुशी साधु ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम कथा का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया। वहीं पूजा कंवर ने ओजस्वी भाषण दिया, सीमा डामोर ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया।


बीए बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा मंशा कुमारी बैरवा ने मधुर भजन गाए, जबकि मुस्कान बैरवा एवं इशिका जैन ने माता रानी के भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा विशाखा आचार्य द्वारा प्रस्तुत माता दुर्गा की जीवंत झांकी रही, जिसने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।


कार्यक्रम का संचालन कोमल पायक, अक्षिता, दीपाक्षी भारती एवं खुशी जांगिड़ ने सफलतापूर्वक किया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने सभी अतिथियों, छात्राओं एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा की। इस दौरान ब्रह्मानंद शर्मा, भागचंद, विजय, अनीता धाकड़, छोटू लाल खटीक, प्रेमलता मेंम, महावीर वर्मा, रामलाल माली, सीमा पांचाल, सोनू कुमार खटीक, प्रहलाद खारोल, रजनीमेम व जीवराज सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments