Header Ads

test

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी को मिली 6 नई व्हील चेयर, अज्ञात दानदाता ने किया योगदान

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में मरीजों की सुविधा के लिए अज्ञात दानदाता द्वारा 6 व्हील चेयर भेंट की गई। व्हील चेयर मिलने से अस्पताल में आने वाले रोगियों, विशेष रूप से बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को अस्पताल परिसर में आवाजाही में अब और अधिक सहूलियत मिलेगी।


अस्पताल प्रशासन ने इस पुनीत कार्य के लिए अज्ञात दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन कुमार जांगिड़ ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में संसाधन लगातार बढ़ाए जा रहे हैं और समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार समाजसेवी संस्थाएं और दानदाता स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपना अमूल्य सहयोग देते रहेंगे।


No comments