Header Ads

test

केकड़ी में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन: 42 विकास कार्यों का लोकार्पण, 3.08 करोड़ की लागत से हुए सम्पन्न

केकड़ी- नगर परिषद रंगमंच, केकड़ी में जिला परिषद आपके द्वार जनसुनवाई एवं लोकार्पण/उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति केकड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा उपस्थित रहीं जबकि अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश सिन्धी, लोकपाल हंगामी लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख सीताराम कुमावत, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, उपप्रधान राजूलाल धाकड़ सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, मंडल अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर लाभार्थियों को लाभ वितरित किए गए। जिला परिषद द्वारा स्वीकृत 3 करोड़ 8 लाख रुपये के 42 विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। साथ ही, पंचायत समिति परिसर में शिव परिवार की स्थापना, विकास अधिकारी कक्ष एवं नवीन कक्ष का उद्घाटन भी सम्पन्न हुआ। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अपने संबोधन में जनसुनवाई की प्रक्रिया को जनता से सीधा संवाद बताया और गरीब को 'गणेश' मानकर सेवा करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने मंगलवार को होने वाली नियमित जनसुनवाई की जानकारी ग्रामीणों को दी।


विधायक शत्रुघ्न गौतम ने राज्य सरकार द्वारा केकड़ी क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, जिनमें चारभुजा नाथ मंदिर जीर्णोद्धार एवं बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 50 करोड़ रुपये, नया रोडवेज डिपो, नसीराबाद से देवली तक फोरलेन सड़क और 200 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति शामिल है। उन्होंने क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास करवाने का आश्वासन दिया।


खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने जिला परिषद की योजनाओं की पारदर्शिता और आमजन को समय पर लाभ मिलने की सराहना की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लाभ वितरण इस प्रकार रहा पेंशन योजनाएं (10 स्वीकृति), पालनहार योजना (11), स्वामित्व कार्ड/पट्टा वितरण (14), साइकिल वितरण (10), लैपटॉप वितरण (20), आयुष्मान कार्ड (8), मां वाउचर योजना (4), कृषि योजनाओं में फार्म पॉन्ड (4), वर्मी कम्पोस्ट (2), रोटावेटर (1), मल्टीकॉप थ्रेशर (1), चाप कटर (1), तारबंदी (2), पौध संरक्षण यंत्र (2) लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।


राजीविका द्वारा दो स्वयं सहायता समूहों को क्रमशः 82 लाख व 27 लाख रुपये के ऋण अनुदान चेक प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को 3 मोबाइल फोन एवं 1 श्रवण यंत्र प्रदान किया।



No comments