Header Ads

test

केकड़ी को मिला नया औद्योगिक क्षेत्र: रोज़गार के नए अवसरों की खुलेगी राह, रीको को 39.51 हैक्टेयर भूमि आवंटित, विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयास लाए रंग

केकड़ी क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के सतत प्रयासों से केकड़ी को नया औद्योगिक क्षेत्र (रीको) मिलने जा रहा है। इसके लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (RIICO) को 39.51 हैक्टेयर (करीब 3,95,100 वर्गमीटर) भूमि आवंटित कर दी गई है। यह भूमि केकड़ी के शहरी क्षेत्र अंतर्गत खसरा नंबर 427, 428, 429, 8883/441, 449, 450, 440, 413, 409, 407, 734 में स्थित है।


राज्य सरकार की भूमि आवंटन नीति-2015 के तहत यह स्वीकृति प्रदान की गई है। यह आदेश निदेशक एवं वरिष्ठ शासन सचिव इन्द्रजीत सिंह द्वारा जारी किया गया है। यह निर्णय केकड़ी नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक दिनांक 14 फरवरी 2025 के प्रस्ताव संख्या 01 के आधार पर लिया गया। इस भूमि पर औद्योगिक गतिविधियों के लिए रीको द्वारा नियमानुसार भू-उपयोग परिवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मापदंडों की पालना, एचटी लाइन के स्थानांतरण, मास्टर प्लान के तहत सड़क मार्गाधिकार एवं जल स्रोतों से बफर ज़ोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


No comments