Header Ads

test

भागीरथ चौधरी ने अजमेर क्षेत्र के लिए भेजा 384 करोड़ का सड़क विकास प्रस्ताव

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों तक सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने एवं विभिन्न सड़को के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने 384 करोड़ रुपये की लागत से 382.3 किलोमीटर लंबी 16 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। 


सावर - बनेडिया - महरूकला - कादेड़ा - भीमड़ावास - केरोट - कुरथल - नान्दसी - देवलियांकला किमी 8/0 से 21/0 एवं 27/0 से 59/0 (एमडीआर 154) : तक 3.60 करोड़ की लागत से 45 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। इस सड़क मार्ग से एमडीआर 9 एवं 156 के साथ साथ खनन से जुड़े ग्रामीण इलाके है।

विजयनगर से केकड़ी सड़क मार्ग किमी 38/500 से 41/00 एवं 43/00 से 54/00 (एमडीआर 09) : तक 13.50 करोड़ की लागत से 13.50 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। यह सड़क मार्ग अजमेर एवं भीलवाडा जिले को जोड़ रहा है।

बान्दनवाडा भिनाय-नागोला किमी 0/0 से 4/0, 10/0 से 22/300 (एमडीआर-74): तक 20 करोड़ की लागत से 16.30 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। यह सडक अत्यधिक क्षतिग्रस्त हैं। इसके सुदृढिकरण एवं चौडाईकरण की महती आवश्यकता हैं

गोयला - शेरगढ - बिड़ला - स्यार - हिंगोनिया - जुनियां - कनौज - देवगांव - बघेरा सड़क किमी 00/00 से 33/500 एवं किमी 45/00 से 60/700 (एमडीआर-57) : तक 40 करोड़ की लागत से 49.20 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। यह सड़क मार्ग टोंक एवं अजमेर जिले को जोडता है एवं खनन क्षेत्र से जुडा है।

स्टेट हाईवे नम्बर 12, केरिया प्याऊ निमेडा से स्टेट हाईवे नं.2 माधोराजपुरा तक वाया खेडूला, गोकुलपुरा, रतनपुरा, नथमलपुरा, खेडा बालाजी होते हुए माधोराजपुरा तक* : तक 20 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। उक्त सड़क स्टेट हाईवे नम्बर 12 को स्टेट हाईवे न 2 से जोडती है, जो धार्मिक एवं आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है।

केरोट - जेतपुरा - चावण्डिया पारलिया - नागोला - बडला - रघुनाथगढ - राममाली टांटोटी - केबानी भटियानी एस.एच 26 17/500 से 50/700 : तक 30 करोड़ की लागत से 33 किमी लंबी सड़क की मांग की गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, परिवहन सुविधा बेहतर होगी, कृषि को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।


No comments