Header Ads

test

3.5 किमी लंबा रास्ता अतिक्रमण मुक्त, अवैध कब्जे हटे

केकड़ी- रास्ता खोलो अभियान के तहत गुरुवार को उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी एवं तहसीलदार बंटी राजपूत के निर्देशन में ग्राम कालेड़ा कृष्ण गोपाल से देवली पुराना कोटा सड़क मार्ग होते हुए ग्राम आमली सीमा तक जाने वाले लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को साफ किया गया।


 इसी क्रम में ग्राम कन्नौज, रंजीतपुरा एवं नया गाँव कुमावत में भी सार्वजनिक रास्तों और खेतों के रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार बंटी राजपूत ने बताया कि यह कार्यवाही राज्य सरकार की मंशा अनुसार रास्ता खोलो अभियान के अंतर्गत की गई है ताकि आमजन को उनके अधिकार का रास्ता वापस मिल सके। वर्षों से बाधित हो चुके इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रामीणों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित किया गया। कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत कालेड़ा कृष्ण गोपाल के सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह राठौड़, गिरदावर नाथू लाल रेगर, पटवारी धीरज वर्मा तथा पंचायत के अन्य कार्मिक मौके पर मौजूद रहे।



No comments