Header Ads

test

केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधायक कोष से 2.94 करोड़ की राशि स्वीकृत की, विकास कार्यों को मिलेगी नई गति

केकड़ी, 23 अप्रैल- केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनहित और विकास को प्राथमिकता देते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा विधायक कोष से 294 लाख (2.94 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की गई है। 


विधायक गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि इस राशि का उपयोग पंचायत समिति केकड़ी, सावर, सरवाड़ सहित केकड़ी नगर परिषद एवं सरवाड़ नगर पालिका क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सार्वजनिक उपयोग की इमारतों का निर्माण, सामुदायिक भवनों की मरम्मत, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, सीसी रोड एवं नालियों का निर्माण जैसे आवश्यक कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विधायक शत्रुघ्न गौतम का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच विकास का संतुलन बनाए रखना है ताकि हर वर्ग को सुविधाएं मिल सकें। क्षेत्रवासियों की मांगों और सुझावों के आधार पर यह राशि तय की गई है और कार्यों की प्राथमिकता आवश्यकता अनुसार निर्धारित की जाएगी।



गौरतलब है कि विधायक गौतम समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन की समस्याएं सुनते हैं और स्थानीय स्तर पर स्थायी समाधान के प्रयास करते हैं। इस स्वीकृति से क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।



No comments