बदमाशों ने कंटेनर में बंद किए कर्मचारी, ₹2.5 लाख नकद लूटकर फरार
केकड़ी- गुलगांव स्थित बजरी खनन स्टॉक यार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर ₹2,50,000 की नकदी लूट ली। यह यार्ड भरतसिंह शेखावत के नाम स्वीकृत पट्टे के अंतर्गत आता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर कार्यरत कर्मचारी सादुल सिंह ने फोन कर अधिकृत प्रतिनिधि विजय कुमार को घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश यार्ड में घुसे और पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद कंटेनर में बंद कर नकद राशि लेकर फरार हो गए।
घटना शनिवार शाम को करीब 6:15 समय बताई गई है। यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। केकड़ी सदर थाना अधिकारी नाहर सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और प्राथमिकी बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा घटना की जांच तेज़ी से की जा रही है। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है। वहीं मामले की जांच एसआई मशरूफ को सौंपी गई है।
Post a Comment