प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्यार की आड़ में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली इस वारदात का खुलासा नसीराबाद सदर पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 7:55 बजे सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड से आगे राजौसी रोड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। तमन्ना कॉलोनी के सामने कंक्रीट रास्ते के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ। आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक की पहचान मस्तान पुत्र दिलावर चीता निवासी नाडी का बाड़िया, राजौसी के रूप में हुई।
शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को चीरघर नसीराबाद भेजा गया। वहीं मृतक के छोटे भाई घीसा ने अपने भाई की हत्या का शक मृतक की पत्नी जनता और उसके प्रेमी बशीर पर जताया, जिस पर IPC की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
अपर पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल और वृताधिकारी नसीराबाद जरनैल सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम को तकनीकी साक्ष्य, घटनास्थल की जांच, आसूचना संकलन और संदिग्धों की तलाश में लगाया गया। 24 घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और हत्या के मुख्य आरोपी बशीर खान और मृतक की पत्नी जनता को गिरफ्तार कर लिया गया।
खौफनाक साजिश की परतें खुलीं
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मस्तान की पत्नी जनता का पिछले एक साल से बशीर के साथ प्रेम संबंध था। मस्तान इन संबंधों में बाधक बन रहा था, ऐसे में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले जनता ने मस्तान को बशीर के साथ शराब पीने भेजा। योजनाबद्ध तरीके से बशीर ने मस्तान को शराब के नशे में चूर कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। नसीराबाद पुलिस की तत्परता और टीमवर्क की बदौलत एक बड़ा अपराध बेनकाब हुआ।
गिरफ्तार आरोपी
- बशीर खान पुत्र रामा चीता, उम्र 29 वर्ष, निवासी डूंगाजी का बाड़िया, राजौसी नसीराबाद
- जनता पत्नी स्व. मस्तान, उम्र 29 वर्ष, निवासी नाडी का बाड़िया, राजौसी नसीराबाद
Post a Comment