Header Ads

test

केकड़ी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मूर्ति अनावरण और शोभायात्रा का भव्य आयोजन 14 अप्रैल को

केकड़ी - डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 134 में जन्म उत्सव पर भव्य मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसको लेकर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी केकड़ी द्वारा शनिवार को 2025 को लेकर कार्यकर्ताओं ने रेगरान बस्ती, वाल्मीकि बस्ती,जीनगर बस्ती में घर-घर जाकर सोमवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए सभी को आमंत्रित किया। 


बाबा साहब का कार्यक्रम 14 अप्रैल को किया जाएगा जिसमे मूर्ति अनावरण 8:15 बजे विधायक शत्रुघ्न गौतम के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए स्थान नगर परिषद प्रांगण केकड़ी मे किया जाएगा और वहीं से कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अजमेरी गेट,घंटाघर, सदर बाजार खिड़की गेट, बस स्टैंड से होते हुए नगर परिषद पर  समापन होगा। 

इस अवसर पर महेश बोयत, एडवोकेट रोडू सोलंकी, रतन पंवार, जितेंद्र बोयत, प्रेम चंद मोची ,रतन पंवार ,भंवर लाल चौहान , धनराज नायक ,संजय बेनीवाल ,लोकेश रेगर ,धनरूप रेगर चेतन रेगर ,पुरण झारोटिया आदि उपस्थित रहे। 


No comments