Header Ads

test

केकड़ी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में चमकाया नाम, नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 13 मेडल किए अपने नाम

केकड़ी - दिल्ली में आयोजित नेशनल खेल कराटे चैंपियनशिप में केकड़ी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। मारुति मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक अपने नाम किए। कराटे कोच निलेश नामा ने बताया कि एकेडमी के खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह सफलता अर्जित की है। स्वर्ण पदक विजेताओं में पिरियदर्शन, सोनाक्षी, रानू और माही ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीते।


वहीं विशाल, रुद्राक्ष जैन और पायल ने रजत पदक हासिल किए। कांस्य पदक विजेताओं में दिव्यांश, युविका, अपूर्वा, योग्या, रोहित और दिलखुश ने अपना दमखम दिखाया। इस सफलता पर कोच निलेश नामा और पूरी टीम को केकड़ीवासियों ने हार्दिक बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कोच निलेश नामा ने कहा कि खिलाड़ियों की यह उपलब्धि अनुशासन, कठिन अभ्यास और समर्पण का परिणाम है और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा है।


No comments