केकड़ी को मिलेगा नया स्वरूप, 100 करोड़ के विकास कार्य जल्द शुरू - विधायक शत्रुघ्न गौतम
केकड़ी- विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथय में भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल की बैठक संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने बैठक की अध्यक्षता की ।बैठक में विधायक महोदय ने केकड़ी शहर की विकास की आगामी रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा की केकड़ी शहर के विकास में धन की किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी । शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि केकड़ी शहर में नया रिक्को की जमीन का आवंटन हो चूका है। नया बस डिपो शीघ्र ही आरंभ होने वाला है। केकड़ी के चारभुजा मंदिर के पास बड़े तालाब में लगभग 50 करोड़ से सौंदर्यकरण होगा। पो की नाड़ी से नायकी तक जयपुर रोड का सौंदर्यकरण का काम प्रारंभ होने वाला है। केकड़ी शहर में रोडवेज बस स्टैंड का नया स्वरूप शीघ्र ही अमल में आएगा ।
आने वाले समय में केकड़ी शहर में लगभग 100 करोड़ के विकास कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जिला महामंत्री राय चंद बागड़ी ने 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अंबेडकर जयंती मनाए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर की विभिन्न समस्याओं पर विधायक का ध्यान आकर्षित किया।विधायक शत्रुघ्न गौतम ने समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
Post a Comment