10 साल से फरार स्थायी वारंटी औंकार गुर्जर पुलिस के शिकंजे में, धोखाधड़ी के करीब 20 प्रकरणों में न्यायालय में विचाराधीन
केकड़ी- पुलिस थाना केकड़ी शहर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 साल से फरार स्थायी वारंटी औंकार गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जिस पर धोखाधड़ी के करीब 20 प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन हैं। गिरफ्तार औंकार गुर्जर पुत्र राजू गुर्जर, उम्र 55 वर्ष, निवासी बच्छखेड़ा, थाना फूलियाकला, जिला भीलवाड़ा है, जिसके विरुद्ध न्यायालय प्रकरण संख्या में आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। पुलिस थाना केकड़ी शहर में दर्ज इस प्रकरण में वह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था।
यह कार्रवाई वंदिता राणा, पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। संपूर्ण कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी सोराज मल एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई, जबकि नेतृत्व थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने किया। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ शंकरलाल खींची सहायक उप निरीक्षक, प्रहलाद कांस्टेबल , महेन्द्र कुमार कांस्टेबल और दिनेश कुमार कांस्टेबल ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
Post a Comment