Header Ads

test

समाजसेवा की मिसाल: जे के लक्ष्मी सीमेंट द्वारा केकड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

केकड़ी- सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे के लक्ष्मी सीमेंट एवं अरिहंत सेनेटरी टाइल्स एंड पेंट्स के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के सहयोग से "जे के लक्ष्मी आरोग्य" परियोजना के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में राजमिस्त्री, ठेकेदार भाइयों एवं उनके परिवारजनों को ध्यान में रखते हुए उनकी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य सेवाओं में बी.पी., ब्लड शुगर, ऊंचाई, वजन, रक्त जांच, साथ ही निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयों का वितरण शामिल रहा।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कंपनी की ओर से अजमेर शाखा अधिकारी रामसिंह पंवार, तकनीकी अधिकारी हिमांशु गर्ग, बिक्री अधिकारी विकास शर्मा, मनोज जैन एवं विनोद जैन की उपस्थिति ने आयोजन को सशक्त समर्थन प्रदान किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक ठेकेदारों एवं उनके परिवारजनों ने भाग लिया। 


No comments