Header Ads

test

राजकीय आईटीआई, केकड़ी में रिक्त सीटों पर प्रवेश: फिटर, वैल्डर, और अन्य व्यवसायों में अवसर

21 अगस्त 2024, केकड़ी- अजमेर रोड स्थित नई तहसील के पास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात, संस्थान में कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं, जिन पर अब सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस संस्थान में एनसीवीटी योजनान्तर्गत फिटर, वायरमैन, वैल्डर, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशन टेक्नीशियन, और कोपा जैसे व्यवसायों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां 29 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक राजकीय आईटीआई, केकड़ी में जमा करानी होगी। संस्थान में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। फिटर, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशन टेक्नीशियन और कोपा व्यवसाय के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है, जबकि वायरमैन और वैल्डर व्यवसाय के लिए 8वीं पास अनिवार्य है। प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर 31 अगस्त 2024 को सीटें आवंटित की जाएंगी। खास बात यह है कि राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो अपने कौशल को उन्नत करना चाहते हैं।



No comments