भारत विकास परिषद द्वारा मोलकिया और नाईखेड़ा में आयोजित गुरुवंदन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
20 अगस्त 2024- भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने केकड़ी शहर के निकटवर्ती ग्राम मोलकिया और नाईखेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में "गुरुवंदन और छात्र अभिनंदन" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम मोलकिया में 15 शिक्षकों और नाईखेड़ा में 11 शिक्षकों का सम्मान परिषद की ओर से किया गया। साथ ही, मोलकिया में 12 और नाईखेड़ा में 10 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोलकिया ग्राम में शाला प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा, शाखा सचिव दिनेश वैष्णव, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक और वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरुओं के प्रति सम्मान और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस दौरान, विद्यालय के 155 विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
महावीर पारीक ने अपने उद्बोधन में गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि शिष्य का गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास ही इस संबंध को प्रगाढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा से वंदनीय रहे हैं, क्योंकि वे अपने शिष्यों को ज्ञान का सर्वोत्तम रूप प्रदान करते हैं।इसी क्रम में, नाईखेड़ा ग्राम के विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उप प्रधानाचार्य रामनिवास कुमावत ने अध्यक्षता की। यहां 95 विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता समझाई गई। कार्यक्रम के अंत में, दोनों विद्यालयों में धूम्रपान निषेध और आदर्श आचरण की शपथ दिलाई गई। संस्था प्रधानों ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की।यह कार्यक्रम न केवल गुरुओं के प्रति आदर और सम्मान के भाव को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति और आदर्श आचरण की भावना का संचार भी किया।
Post a Comment